चहेते प्राइमरी शिक्षकों का परस्पर तबादला हो गया रद्द, पहली बार हुआ था ये काम Primary Teachers Transfer

Imran Khan
By -
0

चहेते प्राइमरी शिक्षकों का परस्पर तबादला हो गया रद्द, पहली बार हुआ था ये काम

Primary Teachers Transfer: परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले में भी मनमानी सामने आने लगी है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 19 जून 2024 को कुल 1398 जोड़े (2796 शिक्षकों) के अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के आदेश जारी किए थे।

पहली बार एक से दूसरे जिले में तबादला करने की बजाय सीधे एक से दूसरे स्कूल में स्थानांतरण करने से शिक्षकों में नाराजगी थी।


तमाम शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण करने से इनकार कर दिया तो कार्रवाई की धमकी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को जबरन कार्यमुक्त करवाया गया था। खास बात यह है कि सचिव स्वयं शिक्षकों का तबादला आदेश निरस्त कर रहे हैं। फर्रुखाबाद से फिरोजाबाद स्थानांतरित प्रदीप सिंह राजपूत और उनके जोड़े के रूप में फिरोजाबाद से फर्रुखाबाद स्थानांतरित पुष्पेन्द्र कुमार का तबादला आदेश 23 अक्तूबर को निरस्त कर दिया गया। यह स्थिति तब है जबकि तबादले को लेकर शिक्षकों की याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है। स्थानांतरण के इस निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर 12 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

आधार मास्टर ट्रेनर्स को फिर से प्रशिक्षण देने के आदेश

बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को पुन प्रशिक्षित किया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने यूआईडीएआई के क्षेत्रीय निदेशक को पांच दिसंबर को भेजे पत्र में सूचित किया है कि बीएसए को लगातार निर्देश भेजने के बावजूद आधार ऑपरेटर्स आधार नामांकन/अपडेशन में त्रुटियां कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें ब्लैकलिस्ट/इन-एक्टिव/डिसोसिएट किया जाता है और ऑपरेटर्स की कमी बनी ही रहती है। आधार के कार्यों को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)