पीएमश्री स्कूलों के लिए छपेगी पत्रिका, मांगे लेख PM SHRI SCHOOL

Imran Khan
By -
0

पीएमश्री स्कूलों के लिए छपेगी पत्रिका, मांगे लेख

रायबरेली। पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए त्रैमासिक पत्रिका प्रकाशित होगी। पहला अंक दिसंबर महीने में प्रकाशित होना है, जिसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

इसमें पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से लेख और रचनाएं मांगी गई है। संपादक मंडल का गठन कराया जा रहा है। दो लाख रुपये से अधिक बजट स्वीकृत किया गया है, जिसे पत्रिका छपवाने में खर्च किया जाएगा।


त्रैमासिक पत्रिका प्रकाशन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र आया है, जिसमें बताया गया कि पत्रिकाओं में लेख के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने विचारों को स्पष्ट एवं प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का अवसर मिलता है। इसीलिए पीएमश्री योजना के तहत चयनित परिषदीय विद्यालयों में त्रैमासिक पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। यह पत्रिका जिला स्तर पर प्रकाशित होगी, जिसके लिए पांच सदस्यीय संपादक मंडल बनेगा।

जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) दीपक कुमार ने बताया कि संपादक मंडल में डायट प्राचार्य अध्यक्ष एवं डायट के भाषा प्रवक्ता सदस्य सचिव होंगे। साहित्यिक रुचि वाले एक खंड शिक्षा अधिकारी, पीएमश्री विद्यालयों से दो शिक्षक एवं एक एसआरजी बतौर सदस्य नामित किए जाएंगे। इसके अलावा पीएमश्री विद्यालयों से दो छात्र एवं दो छात्राएं विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। पत्रिका के लिए बजट स्वीकृत हो गया है।

बीएसए की अध्यक्षता में निविदा समिति बनाई जा रही है। पत्रिका 64 पेज की होगी। पीएमश्री विद्यालयों के बच्चों से लेख, कविता, कहानी, ड्राइंड आदि मंगाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)