Pariksha Pe Charcha 2025: शुरू हुए परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

Imran Khan
By -
0

Pariksha Pe Charcha 2025: शुरू हुए परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। परीक्षाओं के तनाव से निपटने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं को एग्जाम के स्ट्रैस को दूर करने के लिए टिप्स देते हैं।

इसी क्रम में साल 2025 में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


आधिकारिक वेबसाइट पर https://innovateindia1.mygov.in/#list-item-4 पर उपलब्ध मौजूद जानकारी के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है, जो कि 14 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PPC 2025 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि छात्र-छात्राओं के अलावा, टीचर और पैरेंट्स भी इस प्रोगाम में शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं अन्य की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आवेदन किया जा सकता है।

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

परीक्षा पे चर्चा के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://innovateindia1.mygov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। अब यहां संबंधित लिंक पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद सभी डिटेल्स एंटर करने के बाद फॉर्म को भरना होगा। भरे हुए पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसे नीचे देखा जा सकता है।

पिछले संस्करण में स्टूडेंट्स ने पूछे थे ये सवाल

पिछले साल आयोजित हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया था कि, परीक्षा के दौरान दोस्तों के साथ कॉम्पिटिशन और पीयर से कैसे बचें? इसके अलावा, एक अन्य स्टूडेंट्स ने पूछा था कि बोर्ड की तैयारी के बीच एग्जाम प्रेशर को कैसे कम करें? इसी तरह के कई अन्य सवाल साल 2024 में पूछे गए थे।

Pariksha Pe Charcha: PM Modi ने बच्चों को रील्‍स पर समय ना बर्बाद करने की दी सलाह, आप भी जान लीजिए इसके नुकसान

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)