परिषदीय स्कूलों के बच्चों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी Online Attendance

Imran Khan
By -
0

परिषदीय स्कूलों के बच्चों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की उपस्थिति ऑनलाइन लगेगी। 15 फरवरी से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही मिड डे मील वाले विद्यार्थियों का संपूर्ण ब्योरा भी ऑनलाइन ही भेजा जाएगा।


बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने दिशा निर्देश निर्देश दिया है। वहीं शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी से अभी बाहर रखा गया है।

जिले के 1710 से अधिक प्राथमिक और कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में दो लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। इन विद्यालयों में 15 फरवरी से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का आदेश दिया गया है। शैक्षिक सत्र में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से सुबह नौ बजे और एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच प्रधानाचार्यों को अनिवार्य रूप से ब्योरा भेजना होगा। मिड डे मील का ऑनलाइन ब्योरा शैक्षिक सत्र में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक दोपहर 12 बजे तक देना होगा। वहीं एक अक्तूबर से 31 मार्च तक यह ब्योरा दोपहर 1:30 बजे तक देना होगा।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)