प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में Mother Orientation कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 14 दिसम्बर को ऑनलाइन यूट्यूब सेशन का होगा आयोजन
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में Mother Orientation कार्यक्रम का आयोजन माह अगस्त से मार्च तक प्रतिमाह किया जाना है। उक्त आयोजन December माह हेतु आयोजित किया जा रहा है जिसके बिंदुवार गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 14 December 2024 11:30am बजे ऑनलाइन गोष्ठी (YouTube Session) का आयोजन किया जा रहा है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में समस्त हितधारकों द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभागिता सुनिष्चित की जाये।
🔴 यू-ट्यूब सेशन लिंक