देवरिया, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की महानिदेशक कंचन वर्मा ने जिला बेसिक वृत्त लेखा अधिकारियों को 25 जनवरी-25 से पूर्व प्रदेश के समस्त परिषदीय शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों का जीपीएफ बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों का जीपीएफ बैलेन्स मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होने से शिक्षक, कर्मचारी पोर्टल से ही आवेदन कर सकते हैं। इसे लेख कार्यालय का चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा।