डॉ. जितेंद्र बने माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष Madhyamik Shikshak Sangh

Imran Khan
By -
0
डॉ. जितेंद्र बने माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष

 लखनऊ। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के हाल ही में शिवपुर, विंध्याचल धाम में हुए प्रादेशिक अधिवेशन में डॉ. जितेंद्र सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। साथ ही शैलेंद्र द्विवेदी कार्यवाहक अध्यक्ष, आशीष कुमार सिंह महामंत्री व नंद कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए। 


नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की बहाली, कार्यवाहक संस्था प्रधानों का अनुमोदन, वेतन भुगतान, पदोन्नति व पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगठन आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में अब तक सिटीजन चार्टर न लागू करने की वजह से भ्रष्टाचार चरम पर है। इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार व विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। ऐसा न करने पर शिक्षक मजबूरी में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और सख्त निर्णय भी लेंगे। ब्यूरो


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)