Madhyamik Shiksha Parishad UP Board Holiday List उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिये वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी
बेसिक शिक्षा के स्कूलों में सभी शिक्षिकाओं को अवकाश जबकि माध्यमिक में विवाहित शिक्षिकाओं को ही करवा चौथ का अवकाश
लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में विवाहित शिक्षिकाओं को ही करवा चौथ का अवकाश मिलेगा जबकि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में सभी शिक्षिकाओं को इस दिन पूरे दिन अवकाश की सुविधा मिलेगी।
माध्यमिक विद्यालयों में बुद्ध पूर्णिमा की भी मिलेगी छुट्टी, नए साल की छुट्टियों का विभाग ने जारी किया कैलेंडर
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया है। विभाग ने इस बार माध्यमिक विद्यालयों में बुद्ध पूर्णिमा की भी छुट्टी घोषित की है, जो 12 मई को पड़ रही है। इस साल कुल 30 दिन छुट्टी है। हालांकि घोषित छुट्टी, रविवार व गर्मी की छुट्टियां मिलाकर कुल 119 दिन अवकाश रहेगा।
जबकि बोर्ड परीक्षा के लिए 12 दिन आरक्षित हैं और कुल 234 कार्य दिवस होंगे। जारी कैलेंडर में पिछले साल की तरह विवाहित शिक्षिकाओं को करवा चौथ का अवकाश मिलेगा। जबकि क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत के लिए शिक्षिकाओं को प्रधानाचार्य कोई दो छुट्टी दे सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि विशेष परिस्थिति में प्रधानाचार्य तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिये वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी