JNVST 2025 Admit Card: एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड जारी, 18 जनवरी को है परीक्षा
JNVST Class 6 Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने जेएनवीएसटी कक्षा 6 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट - navodaya.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एनवीएस कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जेएनवीएसटी का आयोजन दो चरण में किया जाएगा. परीक्षा का पहला चरण 18 जनवरी 2025 को सुबह 11:30 बजे होगा. जबकि दूसरा चरण 12 अप्रैल 2025 को होगा. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे- मेंटल एबिलिटी, अर्थमेटिक और लैंग्वेज से प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. एनवीएस कक्षा 6 के लिए स्टूडेंट का चयन जेएनवीएसटी में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
एनवीएस कक्षा 6वीं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How to Download JNVST 2025 Admit Card?)
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
'सबमिट' पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.