सार्वजनिक स्थलों के वाई-फाई से अपना ईमेल व नेट बैंकिंग न खोलें छात्र : यूजीसी Internet Scam Alert

Imran Khan
By -
0
सार्वजनिक स्थलों के वाई-फाई से अपना ईमेल व नेट बैंकिंग न खोलें छात्र : यूजीसी

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों को सार्वजनिक स्थलों के वाई-फाई से ईमेल और नेट बैंकिंग अकाउंट न खोलने की सलाह दी है। आयोग के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर लगे यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट से मोबाइल चार्ज करने पर भी अकाउंट हैक हो सकता है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय साइबर ठगी के खिलाफ अभियान में सभी शिक्षण संस्थानों को शामिल कर रहा है। इसका मकसद विशेषज्ञों की ओर से तैयार साइबर हाईजीन बुकलेट की मदद से छात्रों को सतर्क करना है। गृह मंत्रालय के निर्देश के तहत यूजीसी ने

शिक्षण संस्थानों से छात्रों को जागरूक करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि सभी ईमेल व अटैचमेंट को ध्यान से खोलना चाहिए। मोबाइल या लैपटॉप पर गूगल प्ले स्टोर, एप स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट से ही अधिकृत सॉफ्टवेयर अपलोड करें। समय-समय पर अपने मोबाइल या लैपटॉप का सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें। अपनी जरूरी कार्यों की फाइल का समय-समय पर बैकअप लें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)