Holiday Calendar: 2025 का हॉलीडे कैलेंडर जारी; यूपी में 55 और बिहार में 72 दिन स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस दिन कौन सी छुट्टी
UP And Bihar Holiday Calendar 2025: उत्तर प्रदेश और बिहार की सरकारों ने साल 2025 के लिए स्कूलों और सरकारी कार्यालयों के लिए हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है. जहां यूपी में कुल 55 दिन स्कूल बंद रहेंगे, वहीं बिहार में 72 दिन स्कूलों की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं.
इनमें राष्ट्रीय पर्व, त्योहार और समर वेकेशन भी शामिल हैं.
यूपी में 55 छुट्टियां तय
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, साल 2025 में 24 सार्वजनिक और 31 प्रतिबंधित अवकाश निर्धारित किए गए हैं. इनमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, होली और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहार शामिल हैं. यूपी में स्कूलों के लिए अलग से समर और विंटर वेकेशन की योजना भी बनाई गई है.
बिहार में 72 छुट्टियां
बिहार में एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, कुल 72 छुट्टियां तय की गई हैं. इनमें 22 से 29 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा समर वेकेशन जून में और विंटर वेकेशन दिसंबर में निर्धारित है. बिहार के स्कूल राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे. हालांकि, इन दिनों क्लासेस नहीं चलेंगी.
मुख्य अवकाश
यूपी और बिहार दोनों राज्यों में महाशिवरात्रि, होली, ईद, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर अवकाश रहेगा.
यूपी में प्रमुख छुट्टियों में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 14 मार्च (होली) और 20 अक्टूबर (दिवाली) शामिल हैं.
बिहार में 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 31 मार्च (ईद-उल-फितर) और 9 अगस्त (रक्षा बंधन) को अवकाश रहेगा.
बच्चों और पेरेंट्स के लिए जरूरी जानकारी
छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने राज्यों के हॉलीडे कैलेंडर का चेक कर लें. यूपी में स्कूल प्रबंधन समिति समर और विंटर वेकेशन का समय तय करेगी, जबकि बिहार में पहले से ही यह जानकारी कैलेंडर में उपलब्ध है. पेरेंट्स के लिए स्कूल से जुड़ी एक्टिविटिज और हॉलीडेज का सही मैनेजमेंट करना आसान होगा.
कैलेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
जो अभिभावक और शिक्षक अवकाश कैलेंडर डाउनलोड करना चाहते हैं, वे इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:
यूपी के लिए upeducation.gov.in पर जाएं.
बिहार के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें.
होमपेज पर Holiday Calendar 2025 लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.
यूपी School Holiday Calendar 2024-
हज़रत अली का जन्मदिन,मंगलवार14 जनवरी
गणतंत्र दिवस,रविवार26 जनवरी
महाशिवरात्रि,शुक्रवार14 फरवरी
होलिका दहन,शुक्रवार13 मार्च
होली,गुरुवार14 मार्च
ईद-उल-फ़ितर,सोमवार31 मार्च
राम नवमी,रविवार6 अप्रैल
महावीर जयंती,गुरुवार10 अप्रैल
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंतीसोमवार14 अप्रैल
गुड फ्राइडे,शुक्रवार17 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा,सोमवार17 मई
ईद-उल-अजहा (बकरीद),शनिवार7 जून
मुहर्रम,रविवार6 जुलाई
रक्षाबंधन,शनिवार9 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस,शुक्रवार15 अगस्त
जन्माष्टमीशनिवार,16 अगस्त
ईद-ए-मिलाद (बारा वफ़ात),शुक्रवार5 सितंबर
दशहरा महानवमी,बुधवार1 अक्टूबर
महात्मा गांधी जयंती/विजयादशमी,गुरुवार2 अक्टूबर
दिवाली,सोमवार20 अक्टूबर
गोवर्धन पूजा,बुधवार22 अक्टूबर
भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती,गुरुवार23 अक्टूबर
गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा,बुधवार5 नवंबर
क्रिसमस,गुरुवार25 दिसंबर
प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची
नए साल,बुधवार1 जनवरी
हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स,बुधवार1 जनवरी
मकर संक्रांति,मंगलवार14 जनवरी
जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंतीशुक्रवार,24 जनवरी
बसंत पंचमी,रविवार2 फरवरी
संत रविदास जयंती,बुधवार12 फरवरी
शब-ए-बारात,शुक्रवार14 फरवरी
बिहार School Holiday Calendar 2024-
गुरु गोबिंद सिंह जयंती06 जनवरी, सोमवार
मकर संक्रांति14 जनवरी, शनिवार
गणतंत्र दिवस26 जनवरी, गुरुवार
बसंत पंचमी03 फरवरी, शनिवार
संत रविदास जयंती12 फरवरी, सोमवार
शब-ए-बारात14 फरवरी, बुधवार
महा शिवरात्रि26 फरवरी, सोमवार
होली14-15 मार्च, शुक्रवार-शनिवार
बिहार दिवस22 मार्च, बुधवार
रमजान का अंतिम जुम्मा28 मार्च, मंगलवार
ईद-उल-फितर (ईद)31 मार्च, गुरुवार
राम नवमी08 अप्रैल, शनिवार
महावीर जयंती10 अप्रैल, सोमवार
भीम राव अंबेडकर जयंती14 अप्रैल, शुक्रवार
गुड फ्राइडे18 अप्रैल, मंगलवार
वीर कुंवर सिंह जयंती23 अप्रैल, रविवार
मई दिवस01 मई, सोमवार
जानकी नवमी06 मई, शनिवार
बुद्ध पूर्णिमा12 मई, शुक्रवार
ग्रीष्मावकाश/ईद-उल-अधा (बकरीद)/कबीर जयंती2-21 जून, सोमवार-शनिवार
मुहर्रम6 जुलाई, गुरुवार
अंतिम श्रावणी सोमवार4 अगस्त, सोमवार
रक्षा बंधन9 अगस्त, बुधवार
चेहल्लुम/स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त, मंगलवार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी16 अगस्त, बुधवार
हरियाली तीज (तीज व्रत)26 अगस्त, सोमवार
हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिन05 सितंबर, मंगलवार
अनंत चतुर्दशी06 सितंबर, बुधवार
जीवित्पुत्रिका व्रत (जितिया)15 सितंबर, शनिवार
दुर्गा पूजा (कुलचना सप्तमी)22 सितंबर, शुक्रवार
दुर्गा पूजा / महात्मा गांधी जयंती28 सितंबर से 02 अक्टूबर, शुक्रवार से सोमवार
दशहरा / दीपावली / छठ पूजा / पितृ पक्ष / दिवाली पूजा20-29 अक्टूबर, सोमवार से बुधवार
गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा05 नवंबर, रविवार
समर वेकेशन (क्रिसमस दिवस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती)25 से 31 दिसंबर, गुरुवार से बुधवार