बेसिक स्कूलों में आज से दिया जाएगा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट Half Yearly Result In Basic School

Imran Khan
By -
0
बेसिक स्कूलों में आज से दिया जाएगा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट

जौनपुर,  परिषदीय विद्यालयों की छमाही परीक्षाएं शनिवार को खत्म हो गईं। इसके बाद मूल्यांकन शुरू हो गया है। सोमवार को मूल्यांकन के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। परीक्षा में 2807 विद्यालयों के करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।

परीक्षा खत्म होने के बाद शनिवार को शिक्षक उत्तर पुस्तिकाएं चेक करते नजर आए। एक शिक्षक ने बताया कि अधिकतर शिक्षकों ने परीक्षा के बाद उसी दिन उत्तर पुस्तिकाएं चेक कर ली थीं। अब केवल रिजल्ट तैयार करना है। हालांकि रिपोर्ट कार्ड के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कोई बजट नहीं दिया गया है। 


प्रधानाध्यापक कंपोजिट ग्रांट से इसकी व्यवस्था करेंगे। सभी विद्यालयों में सोमवार को नौनिहालों और उनके अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया है। इस दौरान शिक्षक बच्चों के रिजल्ट उनके अभिभावकों को बताएंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षक कापियों का मूल्यांकन करने में व्यस्त दिखे। शासन का निर्देश है कि हर हाल में सोमवार को रिजल्ट छात्रों को दे देना है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!