आज से शुरू होगी परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा
वहराइच : जिले के परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। परीक्षा में 4,75,221 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा सकुशल हो सके, इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होंगी, जबकि कक्षा दो व तीन में 50 फीसद मौखिक और 50 फीसद लिखित परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा चार और पांच में 70 फीसद लिखित व 30 फीसद मौखिक होंगी, जबकि कक्षा छह से आठ केवल लिखित परीक्षा होंगी। 23 से 28 दिसंबर तक परीक्षा होंगी। 30 दिसंबर को परीक्षाफल व रिपोर्ट कार्ड वितरित किया जाएगा। 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश प्रारंभ हो जाएगा।