अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश Half Yearly Examination

Imran Khan
By -
0

अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

कानपुर देहात,संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत जनपद के लगभग सवा लाख बच्चों की छमाही परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है। परीक्षा से कोई भी पंजीकृत बच्चा छूटने नहीं पाए इसके लिए शिक्षक की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है।


परीक्षा शुचिता पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो इसके लिए निरीक्षण टीम के साथ नोडल शिक्षक नामित किए गए है। बीते दिवस बीएसए की ओर से डीजी स्कूली शिक्षा द्वारा जारी समय सारिणी के अनुरुप लिखित परीक्षा कराई जानी है। विभाग की ओर से प्रश्नों के उत्तर परीक्षा कॉपी में बच्चे हल करेंगे। परीक्षा अगामी 23 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा के पहले दिन कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे मौखिक परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। मौखिक परीक्षा के अगले दिन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए विभाग की ओर तैयारिया की गई है। परीक्षा संपन्न होने के अगले दिन ही मूल्यांकन कार्य के बाद रिपोर्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे। परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इधर परीक्षा की तिथि नजदीक देख स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों को अभी से प्रश्न हल करने के तरीके बताने के लिए अभ्यास शुरु करा दिया है।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!