💥समस्त प्रधानाध्यापक प्रभारी शिक्षक साथी समस्त आवश्यक कार्य जो अवशेष हो उसे पूर्ण कर लें
💥समस्त प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक, शीतकालीन अवकाश पर जाने से पूर्व विद्यालय की समस्त कीमती सामग्री को सुव्यवस्थित व सुरक्षित किये जाने की व्यवस्था अवश्य कर लें ।
💥वांछित समस्त सूचनाओं को बी0आर0सी0 पर संबंधित पटल प्रभारी को अवश्य प्राप्त करा दें यथा माह दिसम्बर 24 की रसोइया उपस्थिति , अनुदेशक व शिक्षा मित्र उपस्थिति , MDM उपभोग , फल व दूध उपभोग, निपुण आख्या अवश्य संबंधित को प्राप्त करा दें ।
💥अपार आईडी,स्कूल प्रोफाइल डीबीटी आदि संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के लिए आवश्यक सूचनाbअपने पास सुरक्षित रख लें जिससे आवश्यकता की स्थिति में उक्त कार्यों को पूरा किया जा सके तथा मांगे जाने पर सूचनाओं को प्रदान किया जा सके
💥बच्चों को शीतकालीन गृह कार्य अवश्य प्रदान कर दें तथा उन्हें ठंड से बचने के विषय में सहेज दें
💥जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक तथा उनके प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज विभिन्न प्रदान की जा रही सूचनाओं , प्रक्रिया व अन्य चीजों का ध्यान रखें तथा लंबी यात्रा पर जाने से पहले अवश्य विचार कर लें
💥अपरिहार्य स्थिति में किसी विशेष आवश्यकता, प्रपत्र , सूचना या अन्य किसी समस्या की स्थिति में विशेष रूप से बाहरी एवं दूर दराज के शिक्षक *Exclusive* परिवार से संपर्क कर सकते हैं
*Exclusive*🚩