डीएलएड काउंसिलिंग के लिए जमा होने लगी फीस
प्रयागराज। डीएलएड 2024 सत्र में प्रवेश के लिए 30 दिसंबर से संस्थान का विकल्प लिया जाएगा। पहले चरण में विकल्प भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच हजार रुपये फीस जमा करनी होगी, जिसका पोर्टल 26 दिसंबर से खुल गया है और 12 जनवरी तक खुला रहेगा। अब तक एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है। एक से 20 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी 30 दिसंबर से दो जनवरी तक संस्थान का विकल्प भरेंगे और उनका संस्था आवंटन तीन जनवरी को जारी होगा।
डीएलएड काउंसिलिंग के लिए जमा होने लगी फीस D.El.Ed COUNCLING
By -
December 29, 2024
0