गणित की तर्ज पर साइंस व सोशल साइंस में विकल्प देने की तैयारी CBSE BOARD NEWS

Imran Khan
By -
0
गणित की तर्ज पर साइंस व सोशल साइंस में विकल्प देने की तैयारी CBSE BOARD NEWS



नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गणित की तर्ज पर छात्रों को सोशल साइंस व साइंस में दो विकल्प (स्टैंडर्ड व एडवांस) देने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 से नौवीं व दसवीं कक्षा के इन दोनों विषयों के दो स्तर (स्टैंडर्ड व एडवांस) को पढ़ाने की योजना बनाई है। बीते दिनों सीबीएसई करिकुलम कमेटी में इस प्रस्ताव को रखा गया। अब बोर्ड की प्रबंध समिति की बैठक से मंजूरी मिलने के बाद ही इसे लागू किया जा सकेगा।


वर्तमान में दसवीं कक्षा में छात्रों को गणित विषय में बेसिक व स्टैंडर्ड स्तर ऑफर किया जाता है। इसे वर्ष 2020 में लागू किया गया था। इसमें दोनों स्तर के लिए पेपर व कठिनता का स्तर अलग- अलग होता है। इसी तरह से अब बोर्ड साइंस व सोशल साइंस में दो विकल्प देने की योजना पर काम कर रहा है। इसे बोर्ड की प्रबंध समिति की बैठक में रखा जाएगा, जहां से मंजूरी मिलने के बाद ही इस योजना को शैक्षणिक सत्र 2026-

सीबीएसई की नौवीं व दसवीं में दोनों विषयों में स्टैंडर्ड और एडवांस स्तर का विकल्प देने की योजना
27 से लागू किया जाएगा।

दोनों विषयों के लिए दो विकल्प मिलने पर परीक्षा अलग से होगी या पाठ्य सामग्री अलग होगी इस पर अभी फैसला होना बाकी है।


एनसीईआरटी की किताबों की प्रतीक्षा कर रहा बोर्ड

बोर्ड अगले साल आने वाली एनसीईआरटी की किताबों की प्रतीक्षा कर रहा है। उन किताबों को नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के आधार पर तैयार किया जा रहा है। एनसीईआरटी ने बीते साल पहली व दूसरी और इस साल तीसरी व छठी कक्षा के लिए पुस्तकें तैयार की हैं। अब अगले साल कुछ और पुस्तकें नए तरीके की आनी है। बेसिक व स्टैंडर्ड को कैसे लागू किया जाएगा इसकी रुपरेखा एनसीईआरटी की पुस्तकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)