सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. शेड्यूल के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक महीने पहले जनवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई कक्षा 10वींऔर 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल असिस्मेंट्स 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे, जो 14 फरवरी 2025 तक चलेंगे. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाओं में एक महीन से भी कम का समय बचा है, इसलिए बोर्ड द्वारा गाइडलाइन्स जारी कर दिए गए हैं.
स्कूलों को अंक अपलोड करने होंगे
सीबीएसई 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा गाइडलाइन्स के अनुसार स्कूलों को अंक अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. स्कूलों को उसी जिन स्टूडेंट के मार्क्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे, जिस दिन परीक्षा होगी. बोर्ड ने यह साफ कहा कि उसके द्वारा मार्क्स अपलोड करने की डेट को नहीं बढ़ाया जाएगा. स्कूलों को सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.
देश-विदेश में एक साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम गाइडलाइन्स के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में किया जाएगा. देश और विदेश में सीबीएसई बोर्ड के एफिलिटेड स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल असिस्मेंट्स 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. सभी स्टूडेंट के मार्क्स उसी दिन अपलोड किए जाएंगे, जिस दिन परीक्षा होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर को अप्लाइंट करने के साथ ही शेड्यूल के हिसाब से आंसर बुकलेट को डिस्टरब्यूट किया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड सैंपल पेपर
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर पहले ही जारी कर दिया गया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं सैंपल पेपर में साल 2025 की बोर्ड परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम का सटीक जानकारी दी गई है. इससे छात्रों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की प्रकृति, टाइम को समझने में भी मदद मिलती है. ऐसे में जो छात्र सीबीएसई बोर्ड 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सीबीएसई बोर्ड सैंपल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए छात्रों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है /
सीबीएसई बोर्ड में 33 प्रतिशत अंक जरूरी
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए थ्योरी परीक्षा में सफल होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को सभी विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है.