स्कूलों को जारी की गई नोटिस, मचा हड़कंप
अमेठी विकासखंड में 58 प्राथमिक तथा जूनियर विद्यालय हैं। जिनमें अधिकांश वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं। इनमें टीचर प्रोफाइल तथा प्रोफाइल फैसिलिटी का काम पूरा नहीं हुआ है।
जिसको गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पूजा देवी ने स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए दो दिन में फैसल्टी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसे पूरा न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। संग्रामपुर संवाद सूत्र के अनुसार विकासखंड के 22 मान्यता प्राप्त जूनियर तथा प्राइमरी विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्रा ने चेतावनी दिया है कि यदि एक दिन के भीतर काम पूरा नहीं हुआ तो उनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस जारी होने में स्कूलों में हड़कंप मच गया है। उधर कई प्रबंधकों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि उन्हें छात्रों को पढ़ाने नहीं दिया जा रहा है। आए दिन शैक्षिक आंकड़ों के लिए उन्हें परेशान किया जाता है।