बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन Basic Education Department

Imran Khan
By -
0

बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन

-कार्यवाही निरस्त कराने को अड़े शिक्षक, आंदोलन होगा तेज संवाद न्यूज एजेंसी


बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बीएसए कार्यालय में चल रहा शिक्षकों का अनशन शनिवार को भी जारी रहा।


आंदोलित शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को निरस्त करने पर अड़े हैं। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि विभाग के अधिकारी शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। अगर ब्लॉक अध्यक्ष गौरव कुमार के खिलाफ हुई कार्रवाई निरस्त नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया। ब्लॉक अध्यक्ष नितिन चौहान ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी आए दिन शिक्षकों से अवैध वसूली करने में लगे रहते हैं। प्राथमिक के सहायक अध्यापकों के भी प्रमोशन नहीं हुए। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनोद सिंह व मनोज यादव ने अनशन पर पहुंचकर समर्थन देने की घोषणा की।
अनशन पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी, मंत्री धर्म सिंह, संजय चौहान, प्रदीप कुमार, हितेश कुमार ,लोकेंद्र सिंह, गौरव सिंह आदि बैठे।
--

शिक्षकों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा मांग पत्र
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से नहटौर में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह को मांग पत्र सौंपा है। पत्र में शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्य शैली से उन्हें अवगत कराया।
--

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)