60 छात्रों का दो विद्यालयों में मिला प्रवेश, नौ प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण तलब UP BOARD EXAM

Imran Khan
By -
0

60 छात्रों का दो विद्यालयों में मिला प्रवेश, नौ प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण तलब

फर्रुखाबाद। वर्ष 2024-25 शैक्षिक सत्र में दो-दो माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश देने के मामले में प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। डीआईओएस ने प्रवेश देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।

इसके साथ ही टीम बनाकर गहनता से मामले की जांच भी करवाई जाएगी।


यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर परिषद स्तर पर जब आवेदन पत्रों की जांच की गई तो जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 60 विद्यार्थी ऐसे पाए गए, जिन्होंने दो विद्यालयों से आवेदन कर रखे थे। उप सचिव ने नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से जवाब तलब किया था। परिषद से आई सूची में दो जगह प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के नाम भी शामिल हैं। सख्ती के बावजूद विद्यार्थियों को दो जगह प्रवेश कैसे दे दिया गया। सत्यापन करने में किस तरह की चूक हुई।
डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्यों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण आने के बाद टीम बनाकर मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया गया, उस कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माना कि आवेदन पत्रों के सत्यापन में चूक होने से विद्यार्थियों के दो जगह प्रवेश हो गए। गौरतलब है कि जनपद के 271 माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024-25 में हाईस्कूल में 24405 व इंटरमीडिएट में 23232 बच्चों ने आवेदन किए थे। 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)