इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने का भी अनुमान है।
UP Weather: आज कहां कहां होगी बारिश
29 दिसंबर : देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाकों में बारिश बादल ओले का येलो अलर्ट।
30 दिसंबर के बाद फिर बदलेगा मौसम
यूपी मौसम विभाग की मानें तो 29 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में बारिश के अलावा कहीं-कहीं मेघर्गजन और वज्रपात होने की संभावना है।30 दिसंबर से मौसम में बदलाव आएगा। और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान घने कोहरे, ठंड़ और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा।31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश का अनुमान नहीं है।