यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार, इन जिलों में घना कोहरा होने की संभावना UP WEATHER UPDATES

Imran Khan
By -
0
यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार, इन जिलों में घना कोहरा होने की संभावना


उत्तर प्रदेश में दो दिन बाद फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से  27 व 28 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। इस बीच तराई इलाकों समेत आगरा आदि में ओले गिरने के आसार हैं। इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ेगा।

वहीं, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यूपी के 40 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश विभिन्न इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच तराई इलाकों के साथ ही आगरा आदि में ओले गिरने के आसार हैं।

घना कोहरा होने की संभावना

चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है। 

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की मौसमी गतिविधियों के कारण बन रही बादलों की नई शृंखला दो दिन बाद तेज बारिश ला सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण नमी आ रही है। दो तरफ से आ रही नमी के बीच में बादलों की शृंखला बन रही है। इससे कानपुर परिक्षेत्र और आसपास बारिश के आसार हैं।

सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक घने बादलों के आने से 27 और 29 दिसंबर को तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही धुंध और कोहरा बना रहेगा। बुधवार तड़के दृश्यता सामान्य दो किमी की तुलना में 200 मीटर रही है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि गुरुवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसका असर शुक्रवार के बाद होगा। इसके आने से भी नमी बढ़ेगी और बादल आएंगे। इससे बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के निकलने के बाद ठंड में इजाफा होता जाएगा। उन्होंने बताया कि जेट स्ट्रीम अभी नीचे बनी हुई हैं। ये भी नमी ला रही हैं।





सीएसए के मौसम विभाग के तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि धुंध और कोहरा बना हुआ है। दिन चढ़ने के साथ हवा का रुख बदलकर उत्तर-पूर्वी हो गया है। अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 1.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री अधिक रहा। 24 घंटे में अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री और न्यूनतम 1.4 डिग्री बढ़ा है। माहौल में नमी 95 फीसदी रही। हवाओं ने ठंडक को बढ़ा दिया है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)