यूपी में शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया 23 से होगी शुरू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नव चयनित 520 शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस प्रक्रिया का लंबे समय से इंतजार कर रहे इन नव चयनित शिक्षकों के लिए यह एक बड़ी राहत है, क्योंकि वे 18 महीने से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे।
बता दें की अब, ये नव चयनित शिक्षक 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस आवेदन के दौरान, उन्हें पांच स्कूलों के विकल्प देने होंगे, और इन विकल्पों के आधार पर ही उनके स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। चयनित शिक्षकों की नियुक्ति मेरिट और दिए गए विकल्पों के आधार पर की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, सबसे पहले उन शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी जो एकल शिक्षक विद्यालयों या ऐसे स्कूलों में काम करेंगे, जहां केवल दो शिक्षक हैं। यह कदम स्कूलों में शिक्षक की कमी को पूरा करने के लिए उठाया गया है।
यह तैनाती प्रक्रिया उन अभ्यर्थियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिन्होंने 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक और 2020 में प्रवक्ता संवर्ग की चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त की थी। हालांकि, उनके नाम यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिए गए थे, लेकिन प्रशासनिक अड़चनों और विभिन्न कारणों से उनकी नियुक्ति प्रक्रिया लंबित रही थी। इस दौरान इन शिक्षकों ने कई बार अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन भी किया था, और अब आखिरकार तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो रही है।