यूपी वीरगाथा प्रोजेक्ट के नामांकन में अव्वल UP VEER GATHA PROJECT

Imran Khan
By -
0
यूपी वीरगाथा प्रोजेक्ट के नामांकन में अव्वल



लखनऊ। योगी सरकार ने वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर देश में पहला स्थान अर्जित कर एक बार फिर खुद को अव्वल साबित किया है। 45 लाख से अधिक छात्रों के नामांकन के साथ पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करते हुए दिल्ली सरकार को आईना दिखाया है। इस मामले में दिल्ली सरकार को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। प्रदेश ने 45 लाख 24 हजार 559 छात्रों के नामांकन के लक्ष्य को प्राप्त किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)