UP Teacher Recruitment: यूपी में शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म! सीएम के ऐलान के बाद तैयारी शुरू, आने वाले हैं अच्छे दिन

Imran Khan
By -
0

UP Teacher Recruitment: यूपी में शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म! सीएम के ऐलान के बाद तैयारी शुरू, आने वाले हैं अच्छे दिन

UP Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बीते कुछ महीनों के दौरान रोजगार और सरकारी भर्तियों पर ज्यादा फोकस कर रही है. अब राज्य में संस्कृत विद्यालयों के अच्छे दिन आने वाले हैं.

राज्य में राजकीय और आवासीय संस्कृत विद्यालय खोले जा रहे हैं. जबकि अलंकार योजना के तहत संचालित विद्यालयों को संवारे का क्रम भी जारी है.

वहीं बीते दिनों ही सीएम योगी ने सभी मेधावियों के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने की शुरूआत की है. जबकि सीएम ने बीते सप्ताह शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली की घोषणा कर चुके हैं. सीएम योगी के ऐलान के बाद अब निदेशालय ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. निदेशालय राज्य में रिक्त पदों का ब्योरा जुटा रहा है, जहां कार्मिक विभाग नीति तय करने में जुटा हुआ है.

सूत्रों की माने तो मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों के सापेक्ष 600 से ज्यादा रिक्त पदों का विवरण मिल चुका है, लेकिन अभी दो दर्जन जनपदों से मानदेय वाले पदों की जानकारी नहीं आ पाई है. इसके विवरण मिलने के साथ ही अन्य रिक्त पदों का विवरण मिलने पर एक हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.


हर विद्यालय के लिए 5 शिक्षक
गौरतलब है कि राज्य में 570 एडेड संस्कृत माध्यमिक विद्यालय हैं. हर विद्यालय में एक प्रिंसिपल और चार सहायक शिक्षकों के पद हैं. इस तरह राज्य में कुल 2850 शिक्षकों के पद हैं. इन स्कूलों में 2018 के बाद से नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस वजह से रिक्त पदों के सापेक्ष मानदेय पर दो वर्ष के लिए शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.

पहले 518 पदों पर संस्कृत शिक्षकों को नियुक्त किया गया था और अब 850 पदों पर शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. मानदेय वाले पदों और अन्य रिक्त पदों की जानकारी संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा जुटाई जा रही है. अधिकारियों की माने तो जिन जनपदों से विवरण नहीं आया है उन्हें जल्द विवरण देने के निर्देश दिए गए हैं.

Author : एबीपी यूपी डेस्क

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)