UP Board Exam Time Table 2025: यूपी बोर्ड का टाइम टेबल हुआ जारी, 17 दिन में खत्म होंगी 10वीं-12वीं परीक्षाएं

Imran Khan
By -
0

UP Board Exam Time Table 2025: यूपी बोर्ड का टाइम टेबल हुआ जारी, 17 दिन में खत्म होंगी 10वीं-12वीं परीक्षाएं

UP Board Exam Time Table: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षाएं 24 फरवरी 12 मार्च तक चलेंगी. यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस बार 17 दिनों तक चलेंगी.

एग्जाम के पहले दिन पहले दिन हाई स्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सैनिक विज्ञान की परीक्षा होगी. इसके अलावा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल दिसंबर से जनवरी के बीच होंगे. परीक्षा का पूरा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


बनाए जाएंगे 78000 एग्जाम सेंटर:

माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह ने सोमवार की शाम टाइम टेबल जारी किया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव भेजा गया था. इन छात्रों में हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा के छात्रों की तादाद 27 लाख से ज्यादा है और इण्टर मीडिएट के 26 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं. जिनके लिए पूरे राज्य में 78000 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे.

2024 में 20 अप्रैल को जारी हुआ था रिजल्ट

यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं को लेकर कहा जा रहा था इस बार महाकुंभ की वजह से देरी से शुरू हो सकती हैं. हालांकि परीक्षाओं पर कुंभ का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले साल यानी यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षाओं की बात करें तो 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. वहीं रिजल्ट की बात करें तो 2024 में 20 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए गए थे.

नकल रोकने के लिए AI का इस्तेमाल:

बोर्ड ने एग्जाम के दौरान नकल रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए हैं. यूपीएमएसपी नकल रोकने के लिए मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएगा. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी सख्त निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड इस बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का भी इस्तेमाल करने जा रहा है. इतना ही नहीं एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्रों की सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए भी एआई तकनीक के इस्तेमाल के लिए सरकार की तरफ से 25 करोड रुपए की रकम भी मंजूरी दे दी गई है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)