UDise Portal जुड़े छात्र सावधान, लिया जाने वाला है बड़ा एक्शन; खुली फर्जीवाड़े की पोल
संसू जागरण, प्रयागराज। UDise Portal: सोरांव-सरकारी विद्यालयों से लाभ लेने वाले दो दर्जन छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ करवाई किए जाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी पंजीकृत छात्रों का परमानेंट एजुकेशन नंबर अलॉट कर दिया था।
विद्यालयों में कम छात्रों की संख्या पर रजिस्ट्रेशन ज्यादा
छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर उस प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं फिर चाहे वह गलत हो या सही।
सरकारी विद्यालयों से बिना पढ़े प्रमाण पत्र बन जाना, विद्यालयों में कम छात्रों की संख्या पर रजिस्ट्रेशन के ज्यादा बच्चों का होना, सरकारी लाभ के लिए प्राथमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश दिला देना, जबकि बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है।
सभी छात्रों को एक पेन नंबर अलॉट
इस तरह की तमाम प्रकार की कमियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी छात्रों को एक पेन नंबर अलॉट कर दिया। यह नंबर एक प्रकार से उनके जान की कुंडली साबित हो रही है। इस नंबर से उनके भूत, वर्तमान की पढ़ाई का सारा खाका ऑनलाइन आ जाएगा।
ऐसे बच्चों को किया जा रहा चिन्हित
सोरांव ब्लॉक संसाधन केंद्र से जुड़े 231 विद्यालयों में लगभग 100 विद्यालयों के छात्रों के परमानेंट एजुकेशन नंबर को यू डायस पोर्टल से जोड़ दिया गया है, ऐसे बच्चों की संख्या लगभग 14 हजार है जिनमें लगभग दो दर्जन छात्र ऐसे पाए गए जो सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक साथ पढ़ाई कर रहे है। ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है।
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा का कहना है कि सोरांव ब्लॉक के सभा 231 विद्यालयों के 27 हजार बच्चों के पेन नंबर को 25 नवंबर तक यू डायस पोर्टल से जोड़ दिया जाएगा। इसके पश्चात उनकी शिक्षा का सारा ब्यौरा आसानी से सभी विद्यालय ऑनलाइन देख लेंगे जिसके चलते छात्र एक ही विद्यालय में पढ़ सकेगा।