टोल फ्री नंबर से सुधरेगी परिषदीय स्कूलों की शिक्षा Toll Free Number for basic school

Imran Khan
By -
0
टोल फ्री नंबर से सुधरेगी परिषदीय स्कूलों की शिक्षा

महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने भले ही ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर इसे लागू करने से रोक दिया, लेकिन उनकी उपस्थिति जांचने के लिए अब विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। इस नंबर पर कोई भी फोन कर शिक्षकों की उपस्थिति अथवा उनके क्रिया-कलापों की शिकायत दर्ज करा सकता है। इस टोल फ्री नंबर को सभी स्कूलों की दीवार पर पेंट से लिखवाने के निर्देश दिए गए हैं।



परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी नहीं चलेगी। शासन ने आम लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। संचालित परिषदीय विद्यालयों में अबतक लापरवाही और खामियां अधिकारियों के निरीक्षण में ही सामने आतीं थीं, लेकिन अब कारगर अंकुश लगाने के लिए शासन ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है, ताकि आम-जनमानस विद्यालय संबंधी शिकायतों को टोल फ्री नंबर से कर सकें। अधिकारियों को ग्रामीण, अभिभावकों की ओर से अक्सर समय से शिक्षकों के विद्यालय न आने या देर से आने की शिकायत मिलती है। ऐसे में टोल फ्री नंबर 18008893277 आम लोगों के लिए मददगार बनेगा। टोल फ्री नंबर से विभागीय मंशा है कि काॅन्वेंट स्कूलों की तरह अभिभावकों को सुविधा दी जाए, जिससे स्कूल के शैक्षिक स्तर तथा अध्यापकों की कार्यशैली के बारे में जानकारी मिल जाए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि सभी परिषदीय व कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किए जाएंगे। विद्यालयों में टोल फ्री नंबर व यातायात के सामान्य नियम दीवारों पर लिखवाएं। अभिभावकों और ग्रामीणों को विद्यालय से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने का एक सुलभ तरीका मिलेगा, जिससे विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी। सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक इसपर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!