Madarsha Students सभी मदरसा छात्रों को जन्म प्रमाण पत्र जमा कराना होगा

Imran Khan
By -
0
सभी मदरसा छात्रों को जन्म प्रमाण पत्र जमा कराना होगा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सभी अनुदानित और मान्यता प्राप्त मदरसों में अध्ययरत छात्र-छात्राओं को जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। इस सम्बंध में प्रदेश के सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के साथ ही मदरसा प्रबंधकों को निर्देश भेज दिए गए हैं।


उत्तर प्रदेश में संचालित 23500 मदरसों में तकरीबन 17 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में मदरसा छात्र ऐसे हैं जिनका जन्म प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया गया है। सिर्फ आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हुआ। अब उत्तर प्रदेश शासन ने वर्ष 2025 तक जन्म मृत्यु पंजीकरण का लक्ष्य सौ फीसदी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अन्तर्गत सभी मदरसों को न सिर्फ निर्देशित किया गया है बल्कि प्रबंधकों के साथ बैठक कर मदरसों के सभी छात्रों जन्म प्रमाण से जल्द से जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)