Increased MDM conversionCost PMPoshan : मिड डे मील की कन्वर्जन कॉस्ट बढ़ाई गई, केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर नई दरों की घोषणा की

Imran Khan
By -
0
Increased MDM conversionCost PMPoshan : मिड डे मील की कन्वर्जन कॉस्ट बढ़ाई गई, केंद्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर नई दरों की घोषणा की

लखनऊ ।  पीएम पोषण योजना के तहत प्राइमरी स्कू्लों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) तैयार करने की दरें (कन्वर्जन कॉस्ट) बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इस बारे में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के नाम सर्कुलर जारी कर नई दरों की घोषणा कर दी है। बढ़ी हुई दरें एक दिसम्बर से लागू होंगी।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार प्रदेशों में बाल वाटिका(प्री-प्राइमरी) से लेकर प्राइमरी(कक्षा-5) तक 74 पैसे प्रति छात्र और अपर प्राइमरी (कक्षा-6 से 8) में 1.12 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में मिड डे मील तैयार करने का खर्च या कन्वर्जन कॉस्ट बाल वाटिका से प्राइमरी तक 5.45 रुपये प्रति छात्र है जो पहली दिसम्बर से बढ़कर प्रति छात्र 6.19 रुपये हो जाएगी।


इसी प्रकार से कक्षा छह से आठ तक के प्रति छात्र वर्तमान लागत (कॉस्ट) 8.17 रुपये है जो पहली दिसम्बर से बढ़कर 9.29 रुपये हो जाएगी। इस प्रकार से अपर प्राइमरी में 1 रुपये 12 पैसे की वृद्धि की गई है। मिड डे मील पर आने वाले कनवर्जन कॉस्ट की 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करती है जबकि 40 प्रतिशत राज्य सरकार अपने हिस्से से देती है। समझा जाता है कि जल्द ही राज्य सरकार की ओर से भी इस बारे में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम आदेश जारी कर दिए जाएंगे।





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)