परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को मिलेगा सीयूजी नंबर CUG NUMBER IN BASIC SCHOOL

Imran Khan
By -
0
परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को मिलेगा सीयूजी नंबर

 बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए अच्छी पहल करने जा रहा है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को एक सीयूजी (क्लोज्ड यूजर ग्रुप) नंबर दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य बच्चों के अभिभावक और जिले के अधिकारियों सहित लखनऊ तक के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। इसके लिए विभाग के पास 3,200 सिम कार्ड आ चुके हैं। विभाग इन सिमों को एक्टिवेट कर सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को उपलब्ध कराएगा।


जिले में शहरी इलाका कम और देहात का इलाका अधिक है। जिस कारण अधिकतर सरकारी स्कूल ऐसे
गांव देहात में स्थित हैं जहां दूर दूर तक मोबाइल के नेटवर्क नहीं मिल पाते। जिसके चलते जिले के अधिकारियों का स्कूल के प्रधानाचार्यों से संपर्क नहीं हो पाता है। साथ ही कोई आवश्यक विभागीय सूचना या जानकारी देने में भी परेशानी होती है। वहीं अधिकारियों के संपर्क करने पर अधिकतर स्कूलों के प्रधानाचार्यों के मोबाइल नंबर बंद मिलते हैं।


स्कूलों के प्रधानाचायों को यह मोबाइल नंबर पहले दिए पहले दिए जाने थे। किसी कारण देरी हो गई। जिले के 2,155 विद्यालयों को 3,200 नंबर दिए जाएगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। डीएम के निर्देशन में जल्द ही इन नंबरों को वितरित किया जाएगा। -
वीरेंद्र कुमार, वीएसए

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)