शिक्षक नेता बोले, किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उत्पीड़न
संवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर/नहटौर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में समस्याओं के निस्तारण के लिए बीएसए से मिलने का निर्णय लिया।
साथी ही शिक्षकों की समस्याओं से खंड शिक्षा अधिकारी नहटौर को भी अवगत कराया।
बीआरसी केंद्र आकू नहटौर में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक मंत्री शामिल हुए। बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि जिले में शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। संगठन लगातार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहा है और करता रहेगा।
कहा कि कई विकास क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने शिक्षक हितों की लड़ाई को एकजुट होकर लड़ने पर जोर दिया।
सभी विकास क्षेत्र की ब्लॉक इकाइयों से शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। बैठक में शिक्षक गौरव कुमार पर हुई कार्रवाई पर चिंता जताई। सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रत्येक विकास क्षेत्र में शिक्षकों की बैठक आयोजित कर उनका निस्तारण कराया जाएगा।
बैठक में जिला मंत्री प्रशांत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अमरदीप, यशवीर सिंह, सुहेल अख्तर बेग, विपिन कुमार शर्मा, मोहम्मद जावेद, नितिन चौहान, अरविंद चौधरी, गीता रानी, गौरव यादव, कुड़वा सिंह, हेमराज आर्य, मनोज कुमार राठी, नवनीत चौहान, अमित मौजूद रहे।