शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु दिनांक 06 नवम्बर 2024 को यू-ट्यूब सेशन का होगा आयोजन Basic Education Department

Imran Khan
By -
0
शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु दिनांक 06 नवम्बर 2024 को यू-ट्यूब सेशन का होगा आयोजन

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुये बच्चों में भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं को प्राप्त कराने के लिये संदर्शिका के माध्यम से वृहद सुनियोजित शिक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके साथ ही कक्षा 1-8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को बेहतर बनाने एवं कक्षानुरूप स्तर पर लाने के लिए विभाग द्वारा सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं।

अतः उक्त के दृष्टिगत शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा दिनांक 06 नवम्बर, 2024 को पूर्वाद्दन 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑनलाईन गोष्ठी में सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षक संकुल, ए०आर०पी० एवं एस०आर०जी० की प्रतिभागिता अनिवार्य है। 




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)