UP BOARD यूपी बोर्ड: नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची

Imran Khan
By -
0
यूपी बोर्ड: नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची

अमरोहा। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। तहसील स्तरीय समिति ने भी अपनी सत्यापन रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके बाद जिला स्तरीय समिति ने भी सत्यापन के बाद परिषद की वेबसाइट पर अपनी रिपोर्ट अपलोड कर दी है। नवंबर में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद उन पर आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होगी।



बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज चल रही हैं। परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के लिए एसडीएम के नेतृत्व में तहसील स्तरीय टीमों का गठन किया गया था। एसडीएम के

नेतृत्व में बनी इस टीम में डीएम द्वारा नामित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता, तहसीलदार के अलावा डीआईओएस द्वारा राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शामिल किया गया था।

कमेटी को 15 अक्तूबर तक अपनी रिपोर्ट देनी थी। तहसील स्तरीय कमेटी ने अपनी जिलास्तर पर बनी कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। जिला स्तरीय कमेटी ने सत्यापन के बाद अपनी रिपोर्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)