केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की योजना सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कालरशिप फाॅर कालेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए मेधावियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। स्नातक तक उन्हें प्रति वर्ष 12 हजार और परास्नातक के लिए 24 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। इसमें इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्ग के टाॅ-20 मेधावियों की सूची बनाई गई है।
ऐसे मेधावी कुल 11,460 हैं। इनकी सूची उच्च शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। यह मेधावी बीए, बीएससी, बीकाॅम या अन्य किसी स्नातक कोर्स में पढ़ाई करेंगे तो इस योजना से छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रवृत्ति पाने के लिए उन्हें नेशनल स्कालरशिप पोर्टल https://scholarships.gov.in पर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की स्वीकृति संबंधित काॅलेज से होगी। उसके बाद उनके खाते में धनराशि भेज दी जाएगी।