यूडायस पर फीड नहीं हो रहा बच्चों का डाटा, बीईओ को नोटिस UDISE PORTAL

Imran Khan
By -
0

यूडायस पर फीड नहीं हो रहा बच्चों का डाटा, बीईओ को नोटिस

स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का पूरा विवरण यू-डायस पर फीड करना है। नए एडमिशन वाले बच्चों का विवरण फीड होने के बाद इन बच्चों का पेन नम्बर जनरेट हो जाएगा। बीएसए ने समीक्षा की तो पता चला कि कई ब्लॉकों की प्रगति काफी खराब है।


बीएसए ने इन ब्लॉकों के बीईओ डाटा फीडिंग तेज करने का निर्देश दिया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने सभी बीईओ को पत्र लिखा है। बीएसए ने बताया कि यूडायस प्लस माड्यूल पर स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का विद्यालय स्तर से प्रोग्रेशन की कार्रवाई कराते हुए नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं की डाटा इंट्री पूरी करनी है। उन्होंने बताया कि समीक्षा में पता चला कि कई ब्लॉक ऐसे हैं जहां डाटा इंट्री का काम काफी धीमा है। बीएसए ने बताया कि कक्षा एक से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं का डाटा फीड करना है। पहले से फीड बच्चों का डाटा अपडेट करना है वहीं नए प्रवेश वाले बच्चों का डाटा फीड करना है। इसमें बच्चे का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, आधार नम्बर सहित अन्य विवरण दर्ज होना है। बीएसए ने बताया कि अगर कोई बच्चा छूटता है तो इसकी जिम्मेदारी बीईओ की होगी।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)