शिक्षकों और कर्मियों ने दीपावली से पहले मांगा वेतन
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने शिक्षकों और कर्मचारियों ने अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान दीपावली से पहले करने की मांग उठायी है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर वेतन भुगतान की गुहार लगायी है।
एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह और महामंत्री आशुतोष मिश्रा का कहना है कि 29 को धनतेरस व 31 अक्टूबर को दीपावली है। कई जिलों में डीएम ने दीपावली से पहले शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन देने के आदेश जारी कर दिये हैं। लखनऊ के शिक्षकों और कर्मचारियों को 30 अक्टूबर से पहले वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।