नए आयोग में व्यवस्था न होने से दो हजार माध्यमिक शिक्षकों की पदोन्नति रुकी Teachers News

Imran Khan
By -
0

नए आयोग में व्यवस्था न होने से दो हजार माध्यमिक शिक्षकों की पदोन्नति रुकी

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूपी शिक्षा चयन आयोग में धारा 12 की व्यवस्था न होने से माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति रुक गई है। इससे प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के करीब दो हजार शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो पा रही है।


शिक्षक संघ लगातार धारा 12 की बहाली को लेकर डीआईओएस से लेकर संयुक्त निदेशक और माध्यमिक निदेशक से गुहार लगा चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 में नए शिक्षा चयन आयोग का गठन किया था। इसमें शिक्षा चयन बोर्ड की शिक्षकों की सेवा सुरक्षा धारा 21, पदोन्नति की धारा 12 और 18 को हटा दिया गया था। इससे शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से लेकर पदोन्नति की कार्रवाई फंस गई है। करीब डेढ़ वर्ष से प्रदेश के भर शिक्षक संगठन और शिक्षक इन तीनों धाराओं की बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। सोहनलाल वर्मा ने बताया कि लखनऊ में करीब 54 शिक्षकों की पदोन्नति के मामले लंबित हैं। जबकि प्रदेश भर में दो हजार शिक्षक इससे प्रभावित हैं।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)