यूपी के सभी स्कूलों-शिक्षा संस्थाओं में परखे जाएंगे सुरक्षा के इंतजाम, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सर्कुलर जारी SCHOOL INSPECTION

Imran Khan
By -
0
यूपी के सभी स्कूलों-शिक्षा संस्थाओं में परखे जाएंगे सुरक्षा के इंतजाम, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सर्कुलर जारी

■ प्राइमरी स्कूलों से लेकर मदरसा भी शामिल

■ मौके पर जाकर संस्थानों की इमारतों के अलावा अन्य सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे अफसर


लखनऊ। प्रदेश के स्कूलों, मदरसों और कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों का जीवन सुरक्षित है या नहीं? उनके किसी आपदा का शिकार होने की आशंका तो नहीं है। वे कानून-व्यवस्था के नजरिये से सुरक्षित हैं अथवा नहीं। इसके मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूलों, मदरसों और उच्चशिक्षा संस्थानों की मौके पर जाकर जांच की जाएगी। इसके लिए सरकार ने स्कूलों में सुरक्षा जांच का विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है।

इसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों व मदरसों के भवनों की नेशनल बिल्डिंग कोड-2005 के मानकों के आधार पर जांच की जाएंगी।




सभी प्रमुख सचिवों को जारी किए निर्देशः इस संबंध में शासन ने बेसिक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा सहित समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण के प्रमुख सचिवों के अलावा प्रदेश सभी डीएम एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्षों समेत स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं विभिन्न शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी किया है। 

स्कूलों या अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परोक्ष एवं अपरोक्ष सुरक्षा को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से आपदा प्रबन्धन ने 2016 में स्कूल सुरक्षा नीति जारी की थी।


जिम्मेदारों को किया गया सचेत

सभी जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि अगर उनके निरीक्षण व जांच के बाद किसी भी शिक्षण संस्थान में मानवीय त्रुटियों के कारण किसी प्रकार का हादसा होता है तो संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर निजी व स्ववित्त पोषित संस्थानों के प्रबन्धक को जिम्मेदार माना जाएगा।


इन बिन्दुओं की होगी जांच

■ नेशनल बिल्डिंग कोड 12005 के तहत स्कूलों के भवन की स्थिति कैसी है?
■ स्कूल भवन कहीं जर्जर और क्षतिग्रस्त तो नहीं है?
■ स्कूलों में लगे अग्निशमन संबंधी उपकरण प्रणाली की क्या स्थिति है?
■ स्कूलों के चारों ओर पर्याप्त ऊंचाई के सुरक्षा बाउन्ड्रीवाल है या नहीं?
■ सीढ़ियां और परिसर में आवागमन के लिए सुरक्षित और सुगम रास्ते हैं या नहीं?
■ स्कूलों में लगे बिजली उपकरण सुरक्षित हैं या नहीं?
■ कहीं बिजली के खुले तार तो नहीं लकट रहे? या हाइटेनशन अथवा लोटेनशन तार तो भवन या परिसर के ऊपर से गुजर रही है?
■ स्कूलों के फर्नीचर, प्रयोगशाला और उनमें रखे रसायन सुरक्षित है या नहीं?
■ खेल के मैदान खेल के लिए सुरक्षित है या नहीं?
■ कानून-व्यवस्था की दृष्टि से शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित माहौल है या नहीं?
■ स्कूलों के अन्दर-बाहर बच्चों के सुव्यवस्थित यातयात के लिए वैन ड्राइवर एवं एम्बुलेन्स का आवागम सुगम है या नहीं?
■ प्राथमिक उपचार के साजो सामान उपलब्ध है या नहीं?

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)