बीएसए को दिए स्कूल में साफ-सफाई कराने के निर्देश, मिशन शक्ति की योजना पर की चर्चा
मिशन शक्ति के तहत शनिवार को बहजोई स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा शालू एक दिन की डीएम बनीं। एक दिन डीएम ने बीएसए को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में साफ-सफाई के निर्देश दिए।
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैन्सिया ने सबसे पहले सांकेतिक तौर पर डीएम बनीं शालू को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद मिशन शक्ति की योजना व कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
डीएम बनी छात्रा ने बीएसए अलका शर्मा से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शौचालयों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने समेत छात्राओं को कपड़े सुखाने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
इस बीच एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई समेत सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एएसपी अनुकृति शर्मा, पीडी ज्ञान सिंह, डिप्टी कलक्टर आनंद कटारिया, डीआईओएस वेदराम कौशल व बीएसए अलका शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
