इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से दोबारा सत्यापन कराने के लिए कहा गया है।
प्रेरणा पोर्टल पर समीक्षा में पाया गया है कि करीब एक हजार ऐसे बच्चों का नामांकन है जिनकी उम्र कक्षा के अनुसार सही नहीं है। बीएसए राम प्रवेश का कहना है कि जिन बच्चों की उम्र नहीं मेल खा रही है, उन बच्चों के नामांकन का सत्यापन कराने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि अभिभावकों की ओर से जो बच्चे का आधार कार्ड दिया जाता है उसी के अनुसार ही डाटा फीडिंग होती है, लेकिन अब सारी व्यवस्था ऑनलाइन होने के बाद हर त्रुटि पकड़ में आ जाती है। इसमें कई ऐसे बच्चे हैं जिनके आधार कार्ड पर जो उम्र लिखी है, वह कक्षा के अनुसार सही नही है। अब इसका दोबारा सत्यापन कराया जाएगा।
जब आधार होगा अपडेट, तब दूर होगी समस्या
इस बारे में प्रधानाध्यापकों का कहना है कि काफी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जिनके आधार कार्ड में त्रुटियां हैं। इसके चलते आवेदन में भी गलत जानकारी अपडेट हो जाती है। जब तक आधार कार्ड नहीं सुधारे जाएंगे, तब तक यह समस्या नहीं दूर होगी। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि आधार अपडेट होने में ज्यादा समय लग रहा है।