डीएलएड की सीटें 2.28 लाख और अब तक आवेदन आए सिर्फ एक लाख, 9 अक्टूबर आवेदन तक आवेदन का मौका D.EL.ED ADMISSION

Imran Khan
By -
0
डीएलएड की सीटें 2.28 लाख और अब तक आवेदन आए सिर्फ एक लाख, 9 अक्टूबर आवेदन तक आवेदन का मौका

सरकारी और निजी विद्यालयों में नौ अक्तूबर तक लिए जाएंगे आवेदन, 

अभी आधी सीटें खाली, दो वर्षीय पाठ्यक्रम की सभी सीटें भरना मुश्किल

प्रयागराज। इस बार भी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के दो वर्षीय कोर्स की सभी सीटें भरना मुश्किल है। अब तक रिक्त सीटों के सापेक्ष आधे से भी कम करीब एक लाख आवेदन आए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभी सप्ताह भर का समय है। उसके बाद आवेदन की तिथि बढ़ने की संभावना कम है।

प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) कोर्स अनिवार्य है। पहले इस कोर्स की काफी डिमांड थी। पिछले कुछ वर्षों से भर्ती न आने और भर्तियां विवादित होने के कारण इसके प्रति युवाओं का रुझान कम हो गया है।

प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए वर्ष 2019 के बाद से विज्ञापन नहीं आया है। डीएलएड कर चुके युवाओं ने कई बार भर्ती के लिए आंदोलन किया लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा।




बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से पांच वर्षों से भर्ती के लिए अधियाचन भी आयोग को नहीं भेजा गया है। बेसिक शिक्षा में जो शिक्षक हैं, उन्हीं का समायोजन करके काम चलाया जा रहा है।

विभाग ने छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों की उपलब्धता का अनुपात निकाला तो कई विद्यालयों में शिक्षक अधिक मिले। प्राइमरी विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम होने के कारण शिक्षक पदों की कटौती कर दी गई। इसलिए अगले कुछ वर्ष तक भर्ती आने की संभावना भी कम है।

इसलिए शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी डीएलएड के बजाय अन्य कोर्स कर रहे हैं। डीएलएड के सत्र 2024-25 में आवेदन के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने 18 सितंबर को पोर्टल https://updeled.gov.in खोला था। इस पर नौ अक्तूबर तक आवेदन लिया जाएगा।

आवेदन के बाद 10 अक्तूबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। 12 अक्तूबर तक आवेदन का प्रिंट लिया जा सकता है। अब तक करीब एक लाख आवेदन हुए हैं। इस कोर्स के लिए सरकारी और निजी विद्यालयों में कुल 2.28 लाख सीटें हैं। आए हुए आवेदनों में से मेरिट के आधार पर 67 डायट और करीब 2900 निजी विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा। पिछले वर्ष करीब 50 हजार सीटें खाली रह गई थीं। डायट में प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 10,200 रुपये और निजी विद्यालयों में प्रशिक्षण शुल्क 41,000 रुपये है।

पीएनपी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इसमें स्नातक उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 16 अक्तूबर को मेरिट जारी होगी और 17 से 30 अक्तूबर तक काउंसलिंग और विद्यालय आवंटन होगा। 10 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी और 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि बढ़ने के आसार कम हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)