माह अक्टूबर, 2024 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक का एजेण्डा एवं Monthly Tasks के संबंध में। Sankul Meeting

Imran Khan
By -
0
माह अक्टूबर, 2024 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक का एजेण्डा एवं Monthly Tasks के संबंध में।

*समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-*

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि माह अक्टूबर, 2024 में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में है । तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि - 

👉 मासिक शिक्षक संकुल बैठक दिनांक - *15 अक्टूबर 2024* को *अपराह्न 2:30 से 4:00 बजे* के मध्य आयोजित की जायेगी । 
👉 प्राथमिक विद्यालय एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिये पृथक एजेंडा संलग्न है । तदनुसार संलग्न एजेंडा के अनुसार पृथक बैठकें आयोजित की जाएं । 
👉 NAS एवम NAT में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रणनीति एवम समर्पित प्रयास पर चर्चा की जाए ।
👉 शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए आगामी प्रशिक्षण हेतु *need based topics का संलकन* कर निर्देशानुसार राज्य परियोजना कार्यालय को अवगत कराया जाए ।
👉 संकुल बैठक के अंतिम सत्र में *“निपुण शपथ”* करायी जाये। 
👉 डायट प्राचार्य,मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, BEO, समस्त जिला समन्वयक , डायट मेंटर , SRG और ARP द्वारा अनिवार्य रूप से एक शिक्षक संकुल बैठक में प्रतिभाग किया जाये।

अतः निर्देशानुसार एजेंडा आधारित शिक्षक संकुल बैठक का उत्कृष्ट आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

 आज्ञा से
 महानिदेशक
 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश





































Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)