बच्चे नहीं तो वेतन नहींः 1276 स्कूलों की सूची तैयार कर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों का रोकी सैलरी, जानिए क्यों की गई कार्रवाई?
लखीमपुर खीरी. दिवाली से पहले सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग आई है. जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 70 प्रतिशत से कम उपस्थित वाले 1276 स्कूलों की सूची तैयार कर वहां तैनात सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है.
कार्रवाई करने से पहले कोई नोटिस नहीं जारी किया गया.
बता दें कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग हर महीने जारी होती है. सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन स्कूल के प्रधानाचार्य से लेकर अन्य स्टाफ इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है, जिसका नतीजा है कि उनका वेतन रोका गया है.
आंकड़ों की मानें तो 15 ब्लॉकों में से 14 ब्लॉकों में बच्चों की उपस्थित 70 प्रतिशत से कम पाई गई. रैंकिंग में सबसे ज्यादा निघासन 69.98 और नकहा ब्लॉक में 63.81 प्रतिशत उपस्थित दर्ज हुई है. जिसके बाद विभाग ने बच्चों के कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को चिह्नित कर कार्रवाई की.
