बैठक के लिए मिले 11 लाख रुपये Shikshak Sankul Meeting

Imran Khan
By -
0
बैठक के लिए मिले 11 लाख रुपये

अमेठी सिटी। जिले में शिक्षक संकुल की बैठक के लिए शासन से नौ माह के लिए 11 लाख 13,750 रुपये की धनराशि जारी की गई है। जिले के 99 न्याय पंचायतों में कल 495 शिक्षक संकुल बनाए गए हैं।




जिनकी बैठक प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को की जाती है। जिसमें शिक्षक संकुल के माध्यम से विद्यालय को निपुण बनाए जाने के लिए पांच पॉइंट टूल किट पर बैठक के लिए मिले 11 लाख रुपये

updatemarts / 4 hours ago


अमेठी सिटी। जिले में शिक्षक संकुल की बैठक के लिए शासन से नौ माह के लिए 11 लाख 13,750 रुपये की धनराशि जारी की गई है। जिले के 99 न्याय पंचायतों में कल 495 शिक्षक संकुल बनाए गए हैं।



जिनकी बैठक प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को की जाती है। जिसमें शिक्षक संकुल के माध्यम से विद्यालय को निपुण बनाए जाने के लिए पांच पॉइंट टूल किट पर कार्य करने के लिए कहा गया है। जिससे विद्यालय में टीम बिल्डिंग गतिविधियों का कार्यान्वित किया जा सके। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि शिक्षक संकुल के रूप में चयनित शिक्षकों के विद्यालयों में 250 रुपये प्रति शिक्षक संकुल की दर से विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में धनराशि भेजी गई है। करने के लिए कहा गया है। जिससे विद्यालय में टीम बिल्डिंग गतिविधियों का कार्यान्वित किया जा सके। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि शिक्षक संकुल के रूप में चयनित शिक्षकों के विद्यालयों में 250 रुपये प्रति शिक्षक संकुल की दर से विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में धनराशि भेजी गई है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)