शिक्षक भर्ती की शुल्क वापसी में लखनऊ समेत 11 जिलों ने अब तक नहीं भेजा अभ्यर्थियों का विवरण
प्रयागराज। शिक्षक भर्ती रद्द होने के बाद शुल्क वापसी के लिए अब तक 11 जिलों के बीएसए ने अभ्यर्थियों का विवरण बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को नहीं भेजा है। सचिव ने विवरण भेजने के लिए अंतिम मौका दिया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक के 72,825 पदों पर भर्ती के लिए पांच दिसंबर 2012 को विज्ञापन आया था। बाद में भर्ती रद्द हो गई। इस भर्ती के लिए कई अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। भर्ती रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों ने शुल्क वापसी की मांग की। इसके लिए वह हाईकोर्ट भी गए। कोर्ट के आदेश पर शुल्क वापसी की प्रक्रिया शुरु हुई। लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, मिर्जापुर, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और मऊ समेत 11 बीएसए ने विवरण नहीं दिया है।
72825 भर्ती में फीस वापसी के सम्बंध में