मोदी सरकार बंद कर देगी आपका सुकन्या समृद्धि अकाउंट! 1 अक्टूबर से पहले जरूर कर लें ये काम
Sukanya Samriddhi Yojna: क्या आपका भी पुराना सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट है? आप जान लें कि मोदी सरकार आपका सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट बंद कर सकती है। बेहतर होगा कि 1 अक्टूबर से पहले आप ये काम कर लें, वरना सरकार SSY अकाउंट बंद कर देगी।
सरकार ने हाल में सुकन्या समृद्धि योजना के जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। आर्थिक मामलों के विभाग ने हाल ही में NSS के तहत अनियमित रूप से खोले गए सेविंग अकाउंट को नियमित करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यहां आपको बता रहे हैं सरकार के मुताबिक अनियमित अकाउंट कौनसे हैं। इन अकाउंट को नियमित बनाने के लिए 1 अक्टूबर से पहले यह काम निपटाना होगा।
मोदी सरकार ने बदले सुकन्या समृद्धि योजना के नियम
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लिए नए नियम जारी किये है। ये नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। सरकार लोगों से अकाउंट से जुड़ गलतियों को समय रहते ठीक करने के लिए कह रही है। ताकि, आगे किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
सुकन्या समृद्धि योजना खोला है दादा-दादी या नाना-नानी ने?
दिशा-निर्देशों के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दादा-दादी ने अकाउंट खोला है तो उसे ठीक करने की जरूरत है। नए नियमों के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले अकाउंट कानूनी अभिभावक या प्राकृतिक माता-पिता ने नहीं खोले हैं, तो उन्हें अब योजना के बेसिक दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए अभिभावक के नाम पर ट्रांसफर करना होगा। ये अब करना अनिवार्य है। पहले, अक्सर दादा-दादी अपनी पोतियों के लिए वित्तीय सुरक्षा के तौर पर SSY खाते खोलते थे। हालांकि, योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल कानूनी अभिभावक या प्राकृतिक माता-पिता ही ये खाते खोल और बंद कर सकते हैं।
पुराने अकाउंट को बंद करने कया ट्रांसफर करने के लिए चाहिये होंगे ये डॉक्यूमेंट
बेसिक अकाउंट की पासबुक: जिसमें खाते के सभी जानकारी होती है।
लड़की का जन्म प्रमाणपत्र: आयु और संबंध का प्रमाण।
लड़की के साथ संबंध का प्रमाण: जन्म प्रमाणपत्र या अन्य कानूनी दस्तावेज जो संबंध को स्थापित करते हैं।
नए अभिभावक की पहचान का प्रमाण: माता-पिता या अभिभावक का सरकार का जारी पहचान पत्र।
एप्लिकेशन फॉर्म: ये पोस्ट ऑफिस या बैंक में मिल जाएगा, जहां अकाउंट खुला होगा।
डॉक्यूमेंट के बाद सबसे पहले उस पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होगा जहां खाता खोला गया था। उन्हें अधिकारियों को नए दिशा-निर्देशों के अनुसार खाता पेरेंट्स को ट्रांसफर करने की आवश्यकता के बारे में बताना होगा। इसके बाद उन्हें बैंक या पोस्ट ऑफिस के दिये ट्रांसफर फॉर्म को भरना होगा। मौजूदा खाता धारक (दादा-दादी) और नए अभिभावक (माता-पिता) दोनों को इस फॉर्म पर साइन करना होगा।
वैरिफिकेशन और अपडेट
फॉर्म और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी रिक्वेस्ट की समीक्षा करेंगे और वैरिफिकेशन प्रोसेस करेंगे। अगर आवश्यक हुआ तो वे अतिरिक्त जानकारी भी मांग सकते हैं। वैरिफिकेशन पूरा होने के बाद खाता रिकॉर्ड को नए अभिभावक की जानकारी को अपडेट किया जाएगा। ये काम सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट होल्डर्स को मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 से पहले ये काम जरूर कर लें। वरना, सरकार आपका अकाउंट बंद कर सकत है।