एक अक्तूबर से सुबह नौ बजे खुलेंगे परिषदीय स्कूल
प्रतापगढ़, संवाददाता। एक अक्तूबर से परिषदीय स्कूलों के संचालन का समय बदल जाएगा। अब सुबह नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक स्कूल खुले रहेंगे और शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहकर पठन पाठन व्यवस्था संभालेंगे।
मंगलवार से जिले के परिषदीय स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे। 9:15 बजे तक स्कूलों में प्रार्थना सभा और योगाभ्यास कराया जाएगा। इसके बाद कक्षाएं संचालित की जाएंगी। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हालांकि स्कूलों का समय बदलने की जानकारी पहले से शिक्षक, शिक्षिकाओं को दे दी गई है।