टास्क फोर्स का गठन कर स्कूलों का निरीक्षण करें और सुधारें पढ़ाई की व्यवस्था: डीएम School Inspection Task Force

Imran Khan
By -
0
टास्क फोर्स का गठन कर स्कूलों का निरीक्षण करें और सुधारें पढ़ाई की व्यवस्था: दम

श्रावस्ती। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके तहत स्कूलों की जांच कर शिक्षा व्यवस्था सुधारा जा रहा है। टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया। बैठक में पीएमश्री स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं पूरा करने और लक्ष्य के अनुरूप स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया /




बैठक में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने पीएम श्री विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और खण्ड शिक्षा अधिकारियों की ओर से
समुचित उत्तर न देने पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह फोटोग्राफ के साथ स्पष्ट आख्या भेजें। खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप स्कूलों का निरीक्षण करके शिक्षा ठीक करें

मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी व्यक्त की। एआरपी को कठोर निर्देश दिया कि एक एआरपी को 01 दिन में मात्र एक विद्यालय का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करना है। जिस विद्यालय में एआरपी की ओर से उचित ढंग से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण नहीं किया जायेगा उस पर कार्रवाई होगी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)